BHUMIHAR भूमिहार उत्तर प्रदेश ,बिहार की वर्चस्ववाली प्रमुख जतियों मे उच्चतम स्थान तो रखती ही है साथ ही साथ बौद्धिक सम्पदा की प्रचुरता हमारी प्रमुख विशेषता मानी जाती रही है। इस मंच पर आपका स्वागत करते हुये ये आशा करता हुं कि इस गौरव गाथा को कलमवद्ध करने मे आप भी सहायक बनेगें.........जय परशुराम
रविवार, 4 अगस्त 2013
दो रहे पर घोसी के भूमिहार मतदाता
एक तरफ सपा के टीम अखिलेश के राजीव राय है जो युवा है खुद को माडर्न यु पी काप्रतिनिधि मानते है तो दुसरे तरफ महान विचारक अतुल कुमार अनजान। जो अन्भावी व् ऐसे जमीनी नेता है जो टी वी से सड़क तक आम लोगो की बात करते है।
अब भूमिहार मतदाता फस गए दो रहे पर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें