सोमवार, 25 जून 2012

रणवीर सेना प्रमुख हत्या की जॉंच सी0 बी0 आई0 से कराने को लेकर एक दिवसीय सांकेतीक धरना


रणवीर सेना प्रमुख हत्या की जॉंच सी0 बी0 आई0 से कराने को लेकर एक दिवसीय सांकेतीक धरना


भुमिहार बाहुल्य क्षेत्र बड़हिया में रणवीर सेना प्रमुख रहे ब्रहमेष्वर सिंह मुखिया की आरा में  प्रातः शुक्रवार को हत्या की आग धिरे-धिरे सुलगने लगा है । जिसके तहत सी0 बी0 आई0 जॉंच की मॉंग को लेकर बड़हिया के प्रमुख बुद्धिजीवियों के अहवान पर ष्षनिवार को थाना के सामने जहॉं सौकड़ों लोगों ने ष्षांतिपूर्ण एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्षन किया तो वहीं दर्जनों  उत्तेजित युवकों ने  नगर पंचायत चौक पर एन0 एच0 80 को आधे घंटे तक वाहन रोक कर जाम कर दिया साथ हीं बड़हिया बाजार के व्यवसायीक प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया । जिससे एका-एक जन जीवन ठहर सा गया । हलॉंकी पुलिस हस्ताक्षेप से जाम को हटा दिया गया । और धीरे-धीरे व्यवसायीक ने भी दो घंटे के बाद अपने-अपने प्रतिष्ठान खोल दिया । तब जाकर लोगों ने राह की सॉंस लिया ।शनिवार को प्रखंड के सौकड़ों बुद्धिजीवि एवं विभिन्न पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने थाना के ठीक सामने सुरजीमणी मकान के बरामदे पर ब्रहम्ेाष्वर सिंह मुखिया हत्या के विरोध में सी0 बी0 आई0 जॉंच की माूंग को लेकर एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्षैन किया । जिनमें एक स्वर से लोगों ने कहा जब तक हत्या की जॉंच सी0 बी0 आई0 से नहीं होती है तब तक चरण बद्ध आन्दोलन चलता रहेगा । सांकेतिक धरने में कृष्ण मोहन सिंह सचिदानंद सिंह मुखिया , अषोक कुमार, संजीव कुमार, पूर्व नपं उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार, नवर्निवाचीत वार्ड आयुक्त हरेष कुमार, राजीव कुमार, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष नरेष सिंह, गंगासराय पेक्स अध्यक्ष विनोद कुमार ,डॉं0 विनोद कुमार, संजीव कुमार,धरम कुमार, संजय कुमार, लड्डु कुमार, सहित सौंकड़ों लोग उपस्थित थे । इसी बीच  सांकेतिक धरना पर बैठे दर्जनों युवकों ने उत्तेजित होकर सीनेमा हॉल के निकट दुकाने बंद कराते नपं चौक पहुचे जहॉं ट्रैक्टर को रोककर एन0 एच0 80 को जाम करते हुए बड़हिया बाजार में व्यवसायीक प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया । स्थानीय पुलिस ने सड़क जाम की घटना सुनते हीं जाम स्थल पर पहुचकर बल पूर्वक जाम को हटाया । तब जाकर 30 मिनट के बाद वाहन का परिचालन हो सका । दो घंटे के बाद व्यवसायीकों नें धीरे-धीरे अपने-अपने प्रतिष्ठान को खोल दी । इधर सांकेतिक धरने पर बैठे वहीं कृष्णमोहन सिंह ने ब्रहमेष्वर मुखिया किसानों को कर मुक्त खेती , कृषि उत्पाद का मुल्य र्निधारण किसानों के हाथ तथा सरकार द्वारा घोषीत किसान विकास की योजना किसानों के हाथ संपन्न करने के लिए अखिल भारतीय राष्ट्रवाद किसान महासंघ का जो  सपना था हमलोग टुटने नहीं देंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें