सोमवार, 13 सितंबर 2010

मुन्ना शुक्ल


माफिया मुन्ना शुक्ल  (बिहार )

लालगंज के विधायक मुन्ना शुक्ला दस वर्षों के राजनीतिक इतिहास में कई बार दल बदल चुके हैं. निर्दलीय चुनाव जीतने वाले मुन्ना बाद में लोजपा में शामिल हुए और फिर जद (यू) में आ गए. फिलहाल वह जी कृष्णैया हत्याकांड में सजायाफ्ता होकर जेल में बंद हैं. मुन्ना राजद की ओर हमेशा टकटकी लगाए रहते थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें